Dastak Hindustan

संचारी रोग की सफलता को मुंह चिढ़ाता हुआ बीच बाजार में कुत्ते का शव 

विवेक मिश्रा की खास रिपोर्ट 

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-  शाहगंज जनपद में संचालित संचारी रोग अभियान की सफलता को एवं सफाई कर्मियों की पोल खोलता बीच बाजार में कुत्ते के शव दुर्गंध एवं बीमारी पैदा करने के लिए पर्याप्त है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता इस कदर हो गई है। गुरुवार को इस ग्राम पंचायत में एक दर्जन सफाई कर्मी महज झाड़ू लगाकर कोरम पूरा करते हुए क्षेत्र पंचायत कार्यालय की ओर दोपहर 1:00 बजे रवाना हो गए।

YouTube player

जबकि बीच बाजार के रह वासियों ने चंदा एकत्रित करते हुए इस कुत्ते के शव को फेंकने की मुहिम स्वयं उठाई बड़ा सवाल यह है जिलाधिकारी से लेकर मुख्य विकास अधिकारी तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता को लेकर तमाम बैठकों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही साथ सभी विभागों को इस अभियान में कार्य करने के लिए लगाया गया है। घोरावल विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलाटाड़ में सफाई कर्मियों की पोल खोलता, साथ ही संचारी रोग अभियान की सफलता को लेकर कितने विभागीय लोग जागरूक हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सभी के समक्ष है इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी घोरावल गुरु शरण श्रीवास्तव ने बताया कि निश्चित रूप से यह सफाई कर्मियों की लापरवाही का ही नतीजा है जबकि संचारी अभियान में इन लोगों को पहले या कार्य करना चाहिए।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *