जयपुर (राजस्थान):- राज्य का बजट पेश होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “यह बजट 2024-25 का बजट है। राजस्थान का बजट इसे देखते हुए बनाया गया है कि 2047 का राजस्थान कैसा होगा, क्योंकि हमेशा देखा गया है कि योजनाएं बनती हैं और वह योजनाएं पूरी होती हैं लेकिन जब तक उन्हें पूरा किया जाता है तब वह योजनाएं हमारी जनसंख्या और आवश्यकता के आधार पर बढ़ जाती हैं और योजनाएं छोटी लगने लगती है। इस बजट में हमने पानी, बिजली, औद्योगिक क्षेत्र, किसान, युवा, महिलाएं सभी विषयों को रखा है। इस बजट में हमने चार लाख युवाओं को नौकरी देने का प्रावधान रखा गया है।”
राजस्थान के बजट पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “यह बजट सिर्फ आंकड़ों और शब्दों का मायाजाल है। इस बजट में प्रतियोगिता थी कि कितनी बार मुख्यमंत्री भजनलाल का और कितनी बार प्रधानमंत्री का नाम आएगा। बजट की गरिमा को तार-तार किया गया है। इन्होंने चार लाख युवाओं को नौकरी देने की बात की है। ये किस विभाग में नौकरियां निकालेंगे? कहां से नौकरियां देंगे? इनका कोई विजन नहीं है। जब तक केंद्र सरकार का बजट पेश नहीं हो जाता इनके पास कुछ भी नहीं है। यह बजट हवाहवाई बजट है।”