विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र जहां एक तरफ प्रदेश की सरकार द्वारा राजस्व कर्मियों के नियुक्ति पत्र का वितरण करते हुए योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया, वहीं अपने-अपने जिलों में लेखपाल के नियुक्ति पत्र के वितरण का कार्य संजीव गौड़ राज्य मंत्री के द्वारा जनपद में 85 राजस्व कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
इस दौरान अपर जिला अधिकारी सहदेव मिश्र एसडीम घोरावल राजेश कुमार सिंह एसडीएम ओबरा विवेक कुमार सिंह इत्यादि दर्जनों की संख्या में अधिकारी एवं अभ्यर्थी मौजूद रहे नियुक्ति पत्र पाकर राजस्व कर्मियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ी, योगी सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना सभी राजस्व कर्मियों एवं धन्यवाद तथा आभार व्यक्त करते हुए किया गया अपर जिला अधिकारी सहदेव मिश्रा ने बताया कि नव चयनित राजस्व कर्मी पूरी ईमानदारी के साथ अपने-अपने नियुक्ति क्षेत्र में जाकर ईमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करें।