बीजपुर से राहुल तिवरी की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत महुली गाँव के टोला लखार कम्पार्ट मेन्ट नम्बर दो में सोमवार की रात जंगल की जमीन पर अबैध तरीके से वनभूमि में जोतकोड करने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने ट्रैक्टर सहित जोतकोड कराने वाले को मौके से पकड़ लिया ट्रैक्टर को वन विभाग के जायका कालोनी में लाकर सीज कर दिया गया और वन अधिनियम की धारा में दो पर केश दर्ज किया गया।
रेंजर जरहा राजेश सिंह ने बताया कि मामले में ट्रैक्टर मालिक राजेश प्रजापति जोतकोड कराने वाले प्रेमलाल भारती के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा 5/26 के अंतर्गत केश दर्ज कर सम्बन्धित न्यायालय के लिए भेज दिया गया।
रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि अबैध तरीके से जंगल की जमीन पर लगभग सवा बीघा जंगल में ट्रैक्टर से जुताई कर तिल्ली बोया जा रहा था कि इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से वन रेंज की टीम ने तत्काल मौके पर पहुँच कर ट्रैक्टर सहित दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर रेंज आफिस लाकर विधिक कार्रवाई कर केश दर्ज कर दिया अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।