Dastak Hindustan

विश्व चैंपियन बनते ही टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, आईसीसी ने 20.4 करोड़ तो बीसीसीआई ने 125 करोड़ देने की घोषणा की

मुंबई (महाराष्ट्र):- 20 विश्व कप भारत ने जीत लिया है। 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा अब खत्म हो गया है। भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी वर्ष 2013 में जीती थी। वही 13 साल बाद भारत कोई वर्ल्ड कप और 17 साल के बाद टी – 20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा है। भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी शानदार रहा, क्योंकि टीम इंडिया बिना कोई मैच हारे चैंपियन बनी है। टी – 20 वर्ल्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम अपराजित रहते हुए ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही। रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस की कीमत फाइनल के बाद प्राइज मनी के रूप में मिली।

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ प्राइज मनी का ऐलान किया था। बीसीसीआई ने उस समय यह साफ कर दिया था कि यह प्राइज मनी खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ और चयनकर्ताओं के बीच बांटी जाएगी। हालांकि फैंस यह अंदाजा नहीं लगा पा रहे थे कि इस प्राइज मनी का बंटवारा कैसे होगा। तो अब इसको लेकर भी जानकारी सामने आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों समेत कोच राहुल द्रविड़ को सबसे अधिक 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान और शुभमन गिल पर भी पैसों की बारिश होगी।

आइसीसी ने भी प्राइज मनी कि घोषणा की

टी – 20 विश्व कप के लिए आईसीसी पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर चुका था। आईसीसी ने इस विश्व कप के लिए कुल 93.7 करोड रुपए की प्राइज मनी रखी थी। चैंपियन टीम भारत को फाइनल के बाद 20 करोड़ से ज्यादा की प्राइज मनी से नवाजा गया। वहीं हार कर भी साउथ अफ्रीका 10.67 करोड़ की कमाई कर गई। सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड और अफगानिस्तान के अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमों पर भी पैसों की बौछार हुई।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *