बभनी (सोनभद्र) से श्यामजी पाण्डेय की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- शिक्षा क्षेत्र बभनी के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय सड़क टोला पर योग दिवस के उपलक्ष्य में योग प्राणायाम आदि कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिक्षा क्षेत्र में धूम-धाम से योग कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।
उक्त विद्यालय के शिक्षामित्र सुरेन्दर और अशोक ने बताया कि कार्यक्रम सफल रहा।उपस्थित ग्रामीणों ने योग कार्यक्रम की सराहना की।इस मौके पर ग्रामीण नेता पारसनाथ बियार, श्याम कार्तिक दूबे, सुजीत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रुप से सहयोग किया।