डिजिटल डेस्क :- एनविडिया के शेयरों में पिछले कई महीनों से जारी ऐतिहासिक रैली ने नया इतिहास बना दिया है और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची को पूरी तरह से बदल दिया है। इसी महीने पहली बार 3 ट्रिलियन डॉलर एमकैप क्लब में एंट्री लेने वाली कंपनी ने अब एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
एनविडिया के नाम दर्ज हुआ इतिहास
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को एनविडिया के शेयरों में 3.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जिसके दम पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.34 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया। यह दुनिया की किसी भी लिस्टेड कंपनी की तुलना में सबसे ज्यादा है। इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि एनविडिया अब दुनिया की सबसे मूल्यवान पब्लिक लिस्टेड कंपनी है।
पिछले सप्ताह बनी थी नंबर-दो
इससे पहले एनविडिया ने पिछले सप्ताह ही एप्पल को पीछे छोड़ा था और दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी थी। पिछले सप्ताह के दौरान 12 जून को एनविडिया का शेयर 5.2 फीसदी उछल गया था और एनविडिया की वैल्यू पहली बार 3 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गई थी. एनविडिया यह कीर्तिमान हासिल करने वाली दुनिया की तीसरी कंपनी बनी है। उससे पहले अब तक दुनिया में सिर्फ 2 कंपनियों एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट का एमकैप ही 3-3 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल पाया है।
दुनिया की 3 सबसे बड़ी कंपनिया
कंपनीज मार्केट कैप डॉट कॉम के अनुसार, अभी एनविडिया 3.335 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। माइक्रोसॉफ्ट 3.317 ट्रिलियन डॉलर के साथ अब दूसरे नंबर पर खिसक गई है। वहीं एप्पल अब 3.285 ट्रिलियन डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर है। चौथा नंबर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का है, जिसका मौजूदा एमकैप 2.170 ट्रिलियन डॉलर है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें