कोलकाता (पश्चिम बंगाल):- राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “इस बार जो सरकार बनी है वो बहुत ही कमजोर सरकार है और बिहार पूरी तरीके से निर्णायक भूमिका में है। इस बार जनता ने पीएम मोदी को स्पष्ट संदेश दिया है।”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा,” बीजेपी जो 400 पार की बात करती थी वह खुद 240 पर आकर सिमट गई। ये जनता का एक इशारा है कि आप तानाशाही खत्म करें। इस बार विपक्ष मजबूत विपक्ष है। अगर INDIA गठबंधन की बात की जाए तो करीब 237 सीटें जीती है लगभग बीजेपी के मुकाबले है और बीजेपी इस बार बैसाखी पर है।”