Dastak Hindustan

मुख्यमंत्री के रूप में यह मेरा तीसरा कार्यकाल -पेमा खांडू

ईटानगर (अरूणाचल प्रदेश):-  अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा, “मुख्यमंत्री के रूप में यह मेरा तीसरा कार्यकाल है। जनता ने तीसरी बार भाजपा पर विश्वास जताया है व पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है, मैं जनता का धन्यवाद करता हूं। हमने यहां बहुत विकास किया है और आने वाले दिनों में हम और तेजी से विकास करेंगे। हमने तय कर लिया है कि आगामी 100 दिनों में क्या कार्य करेंगे, हम ज्यादा फोकस शिक्षा, युवा सशक्तिकरण, खेल संवर्धन, पर्यटन संवर्धन, कृषि क्षेत्र आदि पर करेंगे।”

आज नई सरकार बनने के बाद हमने मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन व वृद्धावस्था पेंशन आदि के लिए 100 करोड़ जारी किया है। आने वाले दिनों में बुनियादी ढांचे का और तेजी से विकास होगा। कनेक्टिविटी हमारी प्राथमिकता थी और अब भी हमारी प्राथमिकता है। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में हमें और कार्य करने की आवश्यकता है। मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं कि उनके पिछले कार्यकाल में नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित किया गया। इसके दृष्टिगत हमने अरुणाचल प्रदेश में महिला कैबिनेट को शामिल किया है। अरुणाचल में जो अगला चुनाव होगा उसमें 20 विधानसभा सीटों पर महिलाएं होंगी लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि महिलाओं की भागीदारी उससे भी ज्यादा बढ़े और वे सरकार में मंत्री बनें, बाद में हमें वह दिन भी देखना है जब इस प्रदेश को एक महिला मुख्यमंत्री मिले।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *