Dastak Hindustan

डोडा पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए

श्रीनगर (जम्मू एवं कश्मीर):-  डोडा पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए जो भद्रवाह, थाथरी और गंदोह के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं और आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने पर 5 लाख रुपए नकद इनाम की घोषणा की। डोडा जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद एक एसओजी पुलिसकर्मी घायल हो गया।

बुधवार रात 8.20 बजे डोडा के गंदोह स्थित कोटा टॉप में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। एसओजी गंदोह के कांस्टेबल फरीद अहमद (973/डी) केरलू भलेसा में ऑपरेशन के दौरान घायल हो गए।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आम जनता से निम्नलिखित नंबरों पर इन आतंकवादियों की उपस्थिति या गतिविधि के बारे में जानकारी देने की अपील की है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

एसएसपी डोडा – 9469076014

एसपी मुख्यालय डोडा-9797649362

एसपी भद्रवाह – 9419105133

एसपी ऑप्स डोडा- 9419137999

एस.डी.पी.ओ भद्रवाह – 7006069330

डीवाई. एसपी मुख्यालय डोडा- 9419155521

एस.डी.पी.ओ. गंदोह-9419204751

SHO पीएस भद्रवाह- 9419163516

SHO पीएस ठाठरी 9419132660

SHO PS गंदोह -9596728472

आईसी पीपी थानाल्ला -9906169941

पीसीआर डोडा – 7298923100,9469365174,9103317361

पीसीआर भद्रवाह- 9103317363

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *