इंदौर (मध्यप्रदेश):- RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैं मोहन भागवत से अनुरोध करुंगा कि पीएम मोदी को भी ये ज्ञान दें।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर उन्होंने कहा, “मोदी परिवार तो बन चुका है। जितने भी भ्रष्ट लोग हैं वो उस परिवार के अंग बन चुके हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “चुनाव प्रचार के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।”
उन्होंने आगे लिखा, “हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूँगा और अनुरोध करूँगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें।”