नई दिल्ली:- नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेते ही इतिहास रच दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के साथ ही मंत्रिमंडल में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन और नए चेहरे शामिल किए गए हैं। मोदी भारतीय राजनीति के दूसरे ऐसे नेता बन गए है जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है। पीएम मोदी के नए मंत्री मंडल में हर वर्ग को साधने की कोशिश की गयी है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कर दिया। वित्त, विदेश, रक्षा और गृह जैसे प्रमुख मंत्रालय भाजपा ने अपने पास रखे हैं। भाजपा के बड़े नेताओं के मंत्रालयों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने 71 मंत्रिपरिषद को विभाग सौंप दिए है
- नरेन्द्र मोदीः कार्मिक, लोक शिकायत मंत्रालय और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग (प्रधानमंत्री)
- राजनाथ सिह, रक्षा (कैबिनेट मंत्री)
- अमित शाह, गृह एवं सहकारिता
- नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग
- जेपी नड्डा, स्वास्थ्य एवं रसायन उर्वरक
- शिवराज सिह चौहान, कृषि एवं ग्रामीण विकास
- निर्मला सीतारमण, वित्त एवं कारपोरेट मामले
- एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय
- मनोहर लाल खट्टर, ऊर्जा और शहरी विकास
- एचडी कुमारस्वामी, इस्पात और भारी उद्योग
- पीयूष गोयल,वाणिज्य और उद्योग
- धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा
- जीतन राम मांझी, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम
- राजीव रंजन सिह, पंचायती राज, मछलीपालन, पशुपालन और डेयरी
- सर्वानंद सोनोवाल, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग
- डा. वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता
- राम मोहन नायडू, नागरिक उड्डयन मंत्रालय
- प्रल्हाद जोशी, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा
- जुएल उरांव, आदिवासी मामले
- गिरिराज सिह,कपड़ा मंत्रालय
- अश्विनी वैष्णव, सूचना प्रसारण ,रेल, इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी
- ज्योतिरादित्य सिधिया,संचार, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास
- भूपेंद्र यादव,पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
- गजेंद्र सिह शेखावत, पर्यटन
- अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास
- किरेन रिजिजू,संसदीय कार्य, अल्पसंख्यक मामले
- हरदीप सिह पुरी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस
- मनसुख मांडविया, श्रम एवं रोजगार, खेल और युवा मामले
- जी.किशन रेड्डी, कोयला और खान
- चिराग पासवान, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
- सीआर पाटिल, जल शक्ति
- राव इंद्रजीत सिंह, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन (राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार))
- जितेंद्र सिह, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, पीएमओ, कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा , अंतरिक्ष
- अर्जुन राम मेघवाल, कानून और न्याय, संसदीय कार्य 4.जाधव प्रतापराव गणपतराव ,आयुष, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
- जयंत चौधरी, कौशल विकास एवं उद्यमिता और शिक्षा
- जितिन प्रसाद, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (राज्यमंत्री)
- श्रीपद नाइक,ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा
- पंकज चौधरी,वित्त
- किशन पाल गुर्जर, सहकारिता
- रामदास अठावले, सामाजिक न्याय और अधिकारिता
- राम नाथ ठाकुर, कृषि और किसान कल्याण
- नित्यानंद राय,गृह
- अनुप्रिया पटेल,स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक
- वी सोमन्ना, जल शक्ति, रेलवे
- डा. चंद्रशेखर पेम्मासानी, ग्रामीण विकास,संचार
- एसपी सिह बघेल,मछलीपालन, पशुपालन और डेयरी, पंचायती राज
- शोभा करलंदाजे, छोटे एवं मझोले उपक्रम, श्रम एवं रोजगार
- कीर्ति वर्धन सिह, पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन, विदेश मंत्रालय
- बीएल वर्मा,उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता
- शांतनु ठाकुर,बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग
- सुरेश गोपी,पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन
- एल. मुरुगन,सूचना और प्रसारण, संसदीय कार्य
- अजट टम्टा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग
- बंदी संजय कुमार,गृह
- कमलेश पासवान, ग्रामीण विकास
- भागीरथ चौधरी,कृषि और किसान कल्याण
- सतीश चंद्र दुबे, कोयला और खान
- संजय सेठ, रक्षा
- रवनीत सिह बिट्टू, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, रेलवे
- दुर्गा दास उइके, आदिवासी मामले
- रक्षा खडसे, खेल एवं युवा मामले
- सुकांता मजूमदार, शिक्षा और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास
- सावित्री ठाकुर,महिला एवं बाल विकास
- तोखन साहू, आवास और शहरी मामले
- राजभूषण चौधरी,जल शक्ति
- भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा,भारी उद्योग, इस्पात
- हर्ष मल्होत्रा, कारपोरेट मामले, सड़क परिवहन और राजमार्ग
- एनजे बम्भानिया,उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण
- मुरलीधर मोहोल,सहकारिता, नागरिक उड्डयन
- जार्ज कुरियन,अल्पसंख्यक मामले, मछली पालन, पशुपालन और डेयरी
- पबित्रा मार्गेरिटा,विदेश, कपड़ा
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114