Dastak Hindustan

रोनाल्डो-मेसी नहीं, ये है दुनिया का सबसे अमीर स्पोर्ट्सपर्सन, जिन्होंने बिजनेस की डिग्री लेकर शुरू की रेसलिंग एकेडमी

नई दिल्ली:- दुनिया भर में आज डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के करोड़ों फैंस है। यह विश्व का नंबर वन रेसलिंग शो है। सालों से डब्ल्यूडब्ल्यूई की कमाई भी अरबों रुपयों में हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं हमें इतना बेहतरीन रेसलिंग शो किसने दिया।

 

दरअसल, इसका श्रेय डब्ल्यूडब्ल्यूई के मौजूदा मालिक विंस मिकमैन के पिता विंसेंट मिकमैन को जाता है, जो डब्ल्यूडब्ल्यूई को इतने बड़े मुकाम तक लाने का काम विंस मिकमैन ने ही किया। उन्होंने अपने पिता से यह कंपनी खरीद कर इसे इस मकाम तक पहुंचाया है।

 

 

लोगों को लगता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी दुनिया के सबसे अमीर स्पोर्ट्सपर्सन हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। दुनिया के सबसे अमीर स्पोर्ट्सपर्सन विंस मिकमैन हैं। विंस की संपत्ति आज अरबों रुपए की है। वह फिलहाल फॉर्ब्स की रैंकिंग में 1159वें स्थान पर है। उनकी नेट वर्थ 24207 करोड़ के आस पास है। वहीं, मेसी की कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 4952 करोड़ रुपए है। वहीं, रोनाल्डो की कुल संपत्ति नाल्डो अपने करियर में 500 मिलियन डॉलर (करीब 4100 करोड़ रुपये) से ज्यादा कमा चुके हैं।

 

 

साल 2019 में विंस अमेरिका के 400 अमीर लोगों की लिस्ट में थे। बता दे कि विंस डब्ल्यूडब्ल्यूई के मालिक ही नहीं बल्कि पूर्व चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने अपनी लाइफ में अंडरटेकर, रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों को हराया है। विंस मैकमोहन ने कभी डब्ल्यूडब्ल्यूई  के ऊपरी पोजीशन पर किसी नए चेहरे को नहीं आने दिया। अपने पिता से लेने के बाद उन्होंने खुद और फिर कंपनी अपनी बेटी को दे दी है। जो अब बेहतरीन ढंग से डब्ल्यूडब्ल्यूई को चला रही है। बता दें कि विंस भले wwe के मालिक हैं लेकिन उन्हें कभी कभी रिंग में मार भी खाना पड़ जाता है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *