ऑटोमोबाइल डेस्क :-महिंद्रा एंड महिंद्रा ने XUV700 के लिए एक नया AX5 सिलेक्ट (AX5 S) वैरिएंट लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट में आकर्षक कीमत पर कई प्रीमियम फीचर्स मिल रहे हैं।
Mahindra XUV700 AX5 सिलेक्ट की शुरुआती कीमत ₹16.89 लाख है। इसके पेट्रोल वर्जन के लिए इसकी कीमत 16.89 लाख रुपये और डीजल वर्जन के लिए 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस गाड़ी को खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाली 7 सीटर गाड़ी चाहते हैं।
महिंद्रा की AX5 सिलेक्ट में स्काईरूफ दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल 26.03cm एचडी सुपरस्क्रीन मिल रहा है। इसमें आपको पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप मिल रहा है, यानी गाड़ी को आप बिना चाभी के भी स्टार्ट और स्टॉप कर सकते हैं। इसमें आराम से 7 लोगों के बैठने की जगह है।
XUV700 दो इंजन विकल्पों में मिलता है: एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 197 BHP पावर और 380 Nm टॉर्क देता है और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन जो 153 से 182 BHP पावर और 360 से 450 Nm टॉर्क देता है। इनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114