पटियाला (पंजाब):- पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटियाला में होने वाली रैली को लेकर कहा, “कल प्रधानमंत्री मोदी पटियाला आ रहे हैं, लोगों में बहुत उत्साह है। हमारी पूरी तैयारी है। पंजाब में बहुत ही ऐतिहासिक रैली होने वाली है।”
उन्होंने कहा,” लोगों में एक उम्मीद है, वे एक बदलाव चाहते हैं क्योंकि 2022 में उन्होंने अकाली दल और कांग्रेस दोनों ही पुरानी पार्टियों को बदलकर आम आदमी पार्टी को जो मौका दिया वह उन्हें बहुत महंगा पड़ा। आज पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी और भगवंत मान से सिर्फ निराश नहीं हैं बल्कि उनसे नाराज़ भी हैं। आज पंजाब के लोग सिर्फ 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं देख रहे बल्कि वे भाजपा में 2027 का विकल्प भी देख रहे हैं।”