Dastak Hindustan

ओडिशा में 10 जून को बीजेपी का पहला सीएम शपथ लेगा ये तय- पीएम मोदी

कटक (ओडिशा):-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपका उत्साह और आपका जोश ये दिखा रहा है कि 25 साल बाद ओडिशा नया इतिहास रचने जा रहा है। ओडिशा में 10 जून को बीजेपी का पहला सीएम शपथ लेगा ये तय है। तीसरी बार मोदी की सरकार दिल्ली में शपथ लेगी। ये भी तय है।’

आपका उत्साह और आपका जोश ये दिखा रहा है कि 25 साल बाद ओडिशा नया इतिहास रचने जा रहा है। ओडिशा में 10 जून को बीजेपी का पहला सीएम शपथ लेगा ये तय है। तीसरी बार मोदी की सरकार दिल्ली में शपथ लेगी। ये भी तय है। ओडिशा के लोग BJD के भ्रष्टाचारी रैकेट से तंग आ चुकी है। जो बीजेडी चिट फंड जैसे फर्जीवाड़े से गरीबी लोगों को धोखा देती है वो बीजेडी ने ओडिशा को लैंड माफिया, कोयला-खनन माफिया दिया है। ऐसे में यहां इंफ्रास्ट्रक्चर विकास संभव है क्या?

BJD के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा नुकसान हमारे नौजवानों का हो रहा है, नौजवानों को यहां से पलायन करना पड़ता है। BJD सरकार यहां निवेश के लिए उचित माहौल नहीं बना पाई। एक माफिया है, जो हर सेक्टर पर कब्जा करके बैठा हुआ है और वो माफिया यहां प्रतियोगिता आने ही नहीं देता। 10 जून को हमारी सरकार आने दीजिए, भाजपा सरकार इस माफिया की कमर तोड़ने वाली है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *