(अमेरिका ) वॉशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने गाजा को अमेरिका के अधीन लाने की योजना बनाई इसीलिए अमेरिका वही करेगा जो जरूरी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो टूक चेतावनी दी है कि अगर उन्हें नुकसान पहुंचा या मारने की कोशिश की गई तो धरती पर ईरान नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि अपने सलाहकारों से वह कह चुके हैं कि ऐसी कोई हरकत हुई तो ईरान का मिटा देना। उन्होंने मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को ईरान पर आर्थिक दबाव बनाने वाले एग्जिक्यूटव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए।
एसोशिएटेड प्रेस के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर करने के बाद मीडिया से बात की ईरान को खुली धमकी देते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर तेहरान ने कुछ भी किया तो उसको नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा ‘मैंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिए हैं कि अगर वो (ईरान) कुछ करता है तो उसको मिटा दो वहां कुछ नहीं बचना चाहिए।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान साल 2020 में ईरानियन इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर्स कुद्स फोर्स के सरगना कासिम सूलेमानी को जान से मारने के आदेश दिए थे। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ईरान से खतरे को देखते हुए पिछले साल जुलाई में चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के लिए कड़ी व्यवस्था की गई थी। ये वही रैली है जिसमें ट्रंप पर फायरिंग हुई थी और कान पर गोली लगू थी। हालांकि अधिकारियों ने उस समय कहा था कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि यह हमला ईरान की ओर से ट्रंप की जान लेने के मकसद से किया गया था।
कल डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात कर गाजा पर चर्चा की थी। गाजा में अमेरिकी सैनिकों को भेजने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र को अमेरिका के अधीन लाने की योजना बनाई इसीलिए अमेरिका वही करेगा जो जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र का दौरा करेंगे।
जब उनसे पूछा गया कि अमेरिका एक संप्रभु क्षेत्र को अपने अधीन ले रहा है तो क्या यह स्थायी होगा, ट्रंप ने कहा ‘मुझे दीर्घकालिक अधिकार की स्थिति दिखाई देती है और मुझे लगता है कि यह पश्चिम एशिया के उस हिस्से में और शायद पूरे मध्य एशिया में स्थिरता लाएगा।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि गाजा कभी भी इजरायल के लिए खतरा न बने। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इसे और भी ऊंचे स्तर पर ले जा रहे हैं। उनका एक अलग विचार है और मुझे लगता है कि इस पर ध्यान देना उचित है। हम इस बारे में बात कर रहे हैं।