समस्तीपुर (बिहार):- असम राइफल्स के तीन जवान नदी में डूबे, 2 जवानों को स्थानीय लोगों ने बचाया। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (14 मई) को तीनों जवान जौनपुर स्थित अपने कैंप से निकलकर मटिओर घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गए थे। इसी दौरान तीनों डूबने लगे। जवानों को डूबता देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो जवानों को बचा लिया, लेकिन एक जवान को वह नहीं बचा सके। तीसरा जवान नदी में ही बह गया, उसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी विकास पांडे ने बताया, “चुनाव प्रक्रिया के बाद एक दुर्घटना हुई जब नहाने के लिए आए तीन सिपाही डूबने लगे। 2 सिपाहियों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, एक सिपाही डूब गया। SDRF की मदद से तीसरे सिपाही के शव की तलाश की जा रही है।”