Dastak Hindustan

Google Chrome नए फीचर में ब्राउज़र हेल्थ टेस्टिंग ला रहा

Google:-  Google Chrome के  मोबाइल उपकरणों और वेब पर किसी भी अन्य की तुलना में कहीं अधिक उपयोगकर्ता हैं। Google Chrome में कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में यूजर्स को जानकारी नहीं है।

Google Chrome के साथ बड़ी समस्या ये है कि जब आपके पास एक साथ कई टैब खुले होते हैं तो Chrome धीमा हो जाता है, और अब गूगल ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है।

Google अब Chrome के लिए एक नए अपडेट पर काम कर रहा है। Google अपने Chrome ब्राउज़र में ब्राउज़र हेल्थ फीचर का टेस्टिंग कर रहा है। हालांकि इस फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स अपने क्रोम ब्राउजर का स्टेटस देख और मैनेज कर पाएंगे। Google को अब मेनू से “Performance” हटा देना चाहिए, हटाने के बाद “मेमोरी सेवर” और “बैटरी सेवर” जैसे फीचर्स सामने दिखेंगे।

एक नया ऑप्शन “Browser Health” नजर आएगा जहां से यूजर्स मेमोरी और सीपीयू की परफॉरमेंस देख सकेंगे और कंट्रोल भी कर सकेंगे, वैसे आपको गूगल ने अभी तक इस फीचर की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *