Dastak Hindustan

भारत एंबेसडर ने ‘रन फॉर विकसित भारत’ का किया आयोजन

नई दिल्ली:-  दिल्ली विश्वविद्यालय और विकसित भारत एंबेसडर ने ‘रन फॉर विकसित भारत’ का आयोजन किया। ऐस शटलर और भाजपा नेता साइना नेहवाल ने कहा, ” विकसित भारत अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। एक खिलाड़ी होने के नाते मैं कहूंगी कि फिटनेस के लिए रोजाना दौड़ना चाहिए। लेकिन आज हम यहां एक अलग कारण से हैं कि हम एक ऐसे भविष्य का निर्माण करें, एक ऐसे देश का निर्माण करें जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो। हम वैसे भी हर क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रहे हैं। लेकिन मैं चाहती हूं कि हम और भी बेहतर काम करें।

अभिनेता राजकुमार राव ने कहा,” भारत को 2047 तक विकसित बनाने के विजन पर खुलकर विचार रखें और कहा कि ”आज की युवा पीढ़ी ही है जो भारत को विकसित बनाने में अहम भागीदारी निभाएगी. इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की उन्होंने कहा कि आपका एक वोट देश के बहुत काम आ सकता है इसलिए देश को विकसित बनाने के लिए अपने वोट का प्रयोग जरूर करें सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए जब हम 2047 तक पहुंचेंगे तो विकसित भारत को बनाने में हमारी अहम भागीदारी होगी और यहां पर आए सभी छात्र-छात्राओं का सहयोग बहुत जरूरी है जो यहां पर आए हैं और मेरा सभी से यही निवेदन है कि इलेक्शन में हम लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ये हमारी जिम्मेदारी है।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *