मुंबई:- महाराष्ट् में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। मुंबई में लोकसभा का चुनाव का पांचवे चरण में होगा। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (AIMIM) एआईएमआईएम ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। पार्टी ने रमजान चौधरी को टिकट दिया है।
एआईएमआईएम नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, “उनके कार्यकर्ता रमजान चौधरी मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। (MVA) एमवीए की तरफ से किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने के खिलाफ (AIMIM) एआईएमआईएम ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर 20 मई 2024 को मतदान होगा । जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. इसी दिन मुंबई की कुल छह सीटों पर मतदान होगा।
हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने MVA पर आरोप लगाया था कि उसने लोकसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया है। रमजान चौधरी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हैं जो कुछ साल पहले (AIMIM) एआईएमआईएम से जुड़े हैं। इस सीट से बीजेपी के उज्वल निकम और कांग्रेस से वर्षा गायकवाड़ उम्मीदवार हैं ।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114