नई दिल्ली:– आगामी T20 World Cup 2024 का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने जा रहा है।
इस मल्टीनेशन के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को मजबूत करती हुई नजर आ रही हैं।
दूसरी ओर, इस सब के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कल 2 मई, गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार किए गए एंथम साॅन्ग को रिलीज कर दिया है। बता दें कि इसको लेकर आईसीसी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर की है।
इस पोस्ट में आईसीसी ने बताया है कि इस साॅन्ग को जमैकन डीजे और गायक सीन पाॅल ने तैयार किया है। साथ ही इस वीडियो में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कप्तान क्रिस गेल, महिला टीम की पूर्व कप्तान स्टेफनी टेलर, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाॅल और टी20 वर्ल्ड कप के लिए एंबेसडर गए उसैन बोल्ट को भी देखा जा सकता है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें