टाटा पावर :- शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए एक्सपर्ट ने एक खास शेयर का नाम बताया है। ईटी नव स्वदेश खास शो में एक्सपर्ट ने निवेश के लिए टाटा पावर शेयर का नाम बताया है।
इन दो टारगेट के साथ निवेश की राय
ईटी नव स्वदेश खास शो में एक्सपर्ट रत्नेश ने निवेश के लिए टाटा पावर शेयर का नाम बताया है। उन्होंने कहा,”टाटा पावर शेयर पर आप देखेंगे कि लगातार हायर हाई फॉर्मेशन बना हुआ है। लगातार बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रहा है।” उन्होंने इस शेयर को खरीदने की राय दी है। एक्सपर्ट ने टाटा पावर शेयर की खरीदारी के लिए दो टारगेट बताएं हैं। उन्होंने कहा कि टाटा पावर शेयर में निवेश के लिए आप पहले 480 का टारगेट ले सकते हैं। उसके बाद दूसरा टारगेट 525 का होगा। उन्होंने इसमें निवेश के लिए स्टॉप एंड लॉस 430 का दिया है।
टाटा पावर शेयर प्राइस हालिया स्थिति की बात करें तो इसमें अभी 1.90 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। ये स्टॉक अभी हरे निशान में 457 के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले एक महीने में इसने 11 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 87 फीसदी तो पिछले एक साल में 124 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें