वाराणसी :- वाराणसी में जिम करते समय एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया है। करीब दस साल से जिम कर रहा युवक अभी वार्मअप ही कर रहा था कि अचानक जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उसे पहले ब्रेन हैमरेज हुआ था। युवक का इस तरह से अचानक मौत के पंजे में चले जाने का वीडियो भी सामने आया है।
पियरी (चेतगंज) निवासी 32 वर्षीय दीपक गुप्ता 10 साल से जिम करता था। रोज की तरह मंगलवार को भी वह सिद्धगिरी बाग स्थित जिम पहुंचा था। अभी उसने वार्मअप शुरू ही किया था कि अचानक जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। वहां मौजूद अन्य युवक और कोच आनन-फानन में उसे लेकर महमूरगंज स्थित अस्पताल भागे। वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिम संचालक ने इसकी सूचना सिगरा पुलिस को दी। पुलिस के जरिये परिजनों को जानकारी हुई।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें