नई दिल्ली:- महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन से है। ऐसे में यहां हमनें स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इन दोनों एसयूवी कार का कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे और इसकी शुरुआत करते हैं।
महिन्द्रा 3एक्सओ और टाटा नेक्सन दोनों में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन व 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। हालांकि महिंद्रा एसयूवी में दो टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है और दूसरे में ज्यादा परफॉर्मेंस के लिए डायरेक्ट इंजेक्शन दिया गया है।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 की तरह 3एक्सओ का इंजन ज्यादा टॉर्क देता है, लेकिन इसमें ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस भी दी गई है।
नेक्सन में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ चार ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें एएमटी और ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक शामिल है। वहीं एक्सयूवी 3एक्सओ में एक मैनुअल और एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
दोनों एसयूवी कार में डीजल इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
सर्टिफाइड माइलेज की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ टर्बो-पेट्रोल नेक्सन टर्बो-पेट्रोल के आगे है। हालांकि टाटा एसयूवी का डीजल इंजन एक लीटर फ्यूल में महिंद्रा कार से ज्यादा दूरी तय करता है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें