शिवमोग्गा (कर्नाटक):- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “महालक्ष्मी योजना हिंदुस्तान की अगली सरकार बनाने जा रही है। हर गरीब परिवार की लिस्ट बनाई जाएगी। हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और साल के एक लाख रुपए उस महिला के बैंक अकाउंट में चले जाएंगे। हर महीने 8,500 रुपए खटाखट-खटाखत आपके बैंक अकाउंट में जाएंगे। हम पहली नौकरी पक्की योजना लागू करने जा रहे हैं। एक साल की नौकरी मिलेगी, 8,500 रुपए हर महीने बैंक अकाउंट में जाएंगे, एक लाख रुपए साल के होंगे और देश के सभी स्नातकों को अच्छी गुणवत्ता की ट्रेनिंग मिलेगी।”
इसका PM ने समर्थन किया है
प्रज्वल रेवन्ना के ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यहां पर सबसे बड़ा मुद्दा रेवन्ना केस है। इसका PM ने समर्थन किया है। जिसमें 400 महिलाओं का बलात्कार हुआ है। इसकी माफी महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मांगे।”