विवेक मिश्रा की रपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- म्योरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज सुबह होते ही अचानक जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने अपने एम्बुलेंस का औचक निरीक्षण किया। उनमें एम्बुलेंसों की साफ सफाई का निरीक्षण किये तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। एम्बुलेंस में एक्यूपमेंट के रख रखाव के तौर तरीको को देखकर सराहना किये और जिले में 108 की 24 और 102 की 22 एम्बुलेंस संचालित है।
जिनमें 108 एम्बुलेंसों के लिए हाट स्पाट चिन्हित किये गये जिससे एम्बुलेंसों का रिस्पांस समय कम होगा और मरीजों को कम समय में बेहतर एम्बुलेंस सेवाएं मिलेंगी । निरीक्षण के दौरान मौके पर जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह व वरुण यादव मौजूद रहे।