दरभंगा (बिहार):- बिहार में बीजेपी के विधायक रामचंद्र प्रसाद को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपियों ने पहले उनकी गाड़ी को रोका फिर उन्हें गाली दी गईं। आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी भी देने लगे। विधायक रामचंद्र प्रसाद ने ये गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने बहेड़ी थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
विधायक रामचंद्र प्रसाद का आरोप लगाते हुए बताया कि धमकी देने वाले राजद के लोग है। वह समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी के चुनावी प्रचार से लौट रह थे। वह जैसे ही सधुआ टोला के नजदीक पहुंचे तभी करीब छह लोगों ने उनकी गाड़ी रोक दी। गाड़ी रोकने वाले आरोपियों ने उन्हें गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों में दो लोगो की पहचान की गई है।