Dastak Hindustan

न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन बने कप्तान

खेल:- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीमों का ऐलान शुरू हो गया है। न्यूजीलैंड ने इसकी शुरुआत की है। ICC टूर्नामेंट के लिए उसने अपने 15 खिलाड़ी चुन लिए हैं, जिसकी कमान केन विलियमसन के हाथ में है।

टीम में उन खिलाड़ियों को भी जगह मिली है, जो अभी पाकिस्तान के दौरे पर थे और जिन्होंने उन्हीं के घर में घुसकर पाकिस्तानी टीम के नाक में दम कर दिया। टीम में वो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो अभी IPL 2024 में अपना जलवा बिखेरने में लगे हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। न्यूजीलैंड ने ICC के उस मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम चुन ली है। न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है, जिसने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया।

अनुभव और जोश से लबरेज न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड की टीम अनुभव और जोश से लबरेज दिख रही है। टीम में अगर केन विलियमसन, टिम साऊदी और ट्रेंट बोल्ट जैसा अनुभव है तो रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन जैसा युवा जोश भी शामिल है। कप्तान केन विलियमसन इस बार अपना छठा T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। टिम साऊदी का ये 7वां T20 वर्ल्ड कप होगा वहीं ट्रेंट बोल्ट 5वीं बार ICC के इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे। न्यूजीलैंड ने अब तक एक बार भी T20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है।

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, टिम साऊदी, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, मैट हेनरी, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी ।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *