नई दिल्ली:- यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2024 का रिजल्ट जारी किया गया। जिन अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स दिया गया है।
इस बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान हैं। जबकि तीसरे स्थान पर दोनुरु अनन्या रेड्डी रहे।
यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई 2023 को कराई गई थी। प्रीलिम्स पास करने वाले स्टूडेंट्स मेंस एग्जाम दिए थे। मेंस एग्जाम सितंबर में आयोजित किया गया था। इसके बाद 8 दिसंबर को मेंस का रिजल्ट जारी किया गया था। मेंस वालों के पर्सनेल्टी टेस्ट 2 जनवरी से 9 अप्रैल के बीच आयोजित किए गए थे।