पटना (बिहार):- प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम उम्मीद लगा रखे थे कि प्रधानमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने पर बोलेंगे। विशेष पैकेज पर बोलेंगे। लेकिन मोदी जी सिर्फ हमें गाली देंगे। अगर काम किया होता तो काम का ज़िक्र करते।”
वहीं प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, प्रधानमंत्री जी का आज फिर बिहार की गौरवशाली धरती पर स्वागत है। आप विगत 10 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री है। आशा है अब आप हर नाकामी के लिए विपक्ष को दोष ना देकर निष्पक्षता से सरकार की ख़ामियों का अवलोकन कर उस पर अपना भाषण केंद्रित करेंगे। उम्मीद है आप एकालाप ना कर बिहारी जनमानस के इन वाजिब सवालों का तथ्यात्मक उत्तर अपने भाषण में देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी को बिहार के लोग बहुत चाहते हैं
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री इतना समय बिहार को दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को बिहार के लोग बहुत चाहते हैं। बिहार में 40 की 40 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे। प्रधानमंत्री जितना यहां आएंगे उतना एनडीए (NDA) गठबंधन को लाभ होगा। प्रधानमंत्री हर उस विषय पर अपनी बातों को रखते हैं जो मुद्दे जनता से जुड़े हुए हैं।