विवेक मिश्रा की खास रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र शिक्षा माफिया किस तरह से अभिभावकों की जेब पर ढाका डालते हैं इसका जीता जागता प्रत्यक्ष प्रमाण घोरावल में बगैर मान्यता के संचालित “द एजुकेशनल सर्किल” घोरावल नगर पंचायत में शैक्षिक सत्र 2024- 25 में बगैर मान्यता लिए धड़ल्ले के साथ संचालित किया जा रहा है।
जहां एक तरफ सुबे की सरकार अवैध विद्यालयों की लिस्ट तैयार करते हुए नोटिस देकर प्रबंधक और संचालक के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है ,तो वहीं दूसरी तरफ घोरावल नगर पंचायत में सीबीएसई पैटर्न और को एजुकेशन शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत संचालित हो रही है बड़ा सवाल यह है आखिर यह विद्यालय किसके संरक्षण के अधीन बगैर मान्यता लिए फल फूल रहा है।
लोगों की बातों पर यदि यकीन करें अभी इस विद्यालय की मान्यता भी प्रदान नहीं की गई है जैसे सूबे की सरकार अवैध विद्युत कनेक्शन धारी, ओवरलोड वाहनों, अवैध पैथोलॉजी एवं नर्सिंग होमों पर टीमों के माध्यम से शिकंजा कस रही है ताकि लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ ना किया जा सके, दस्तक हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ विवेक मिश्रा ने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह से बात किया तो जिलाधिकारी ने सिर्फ इतना ही कहा अभी इस विद्यालय की जांच करवाता हूं।