मथुरा (उत्तर प्रदेश):– मथुरा लोक सभा प्रत्याशी स्नेस्टार हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के दौरान खेतों में गेहूं की फसल काटती नजर आईं। हेमा मालिनी मथुरा लोक सभा सीट से भाजपा की टिकट पर तीसरी बार लोक सभा चुनाव लड़ रही हैं।
हेमा मालिनी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बलदेव विधान सभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जा रही थी, इसी दौरान तेज धूप में कुछ महिलाएं खेतों में गेहूं की कटाई करते दिखीं तो हेमा मालिनी ने अपनी गाड़ी को रुकवा लिया। ग्रामीण महिलाओं के साथ खेतों में गेहूं काटकर हेमा मालिनी ने महिलाओं के साथ फोटो भी खिंचवाई।