मुंबई: तब्बू-करीना-कृति की फिल्म क्रू का बॉक्स ऑफिस पर जादू चल गया है। तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने यूएस पहुंचते ही इंस्टाग्राम पर फर्स्ट पोस्ट शेयर कर दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू,करीना कपूर खान और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ ने अपना जादू बॉक्स ऑफिस पर चला दिया है। फिल्म को चारों तरफ से तारीफों के साथ-साथ सिनेमाघरों में खूब दर्शक भी मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वीकेंड पर ‘क्रू’ ने ताबड़तोड़ कमाई की है।
तो वहीं प्रियंका चोपड़ा,पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ यूएस पहुंच गई हैं। यूएस पहुंचते ही प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक अपडेट भी शेयर कर दिया है। अपडेट में प्रियंका ने घर के बाहर की बारिश दिखाई है,साथ ही लिखा है कि इस आवाज को वह बेहद पसंद करती हैं।’क्रू’ फिल्म और प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ ‘लव सेक्स और धोखा 2’ के डायरेक्टर भी अपने टीजर लॉन्च से पहले इंटरनेट पर छा गई है।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें