Dastak Hindustan

Nokia ने 10 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया 5G फोन का नया वेरिएंट, फीचर है जबरदस्त

नई दिल्ली :- नोकिया ने अपने बजट स्मार्टफोन- Nokia G42 5G का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी का यह फोन अब 4जीबी रैम ऑप्शन में भी आने लगा है। इससे इसकी टोटल रैम 6जीबी तक की हो जाती है। फोन में 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन की सेल 8 मार्च को शुरू होगी। इसे आप HMD.com और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।

कंपनी ने इस फोन को पिछले साल सितंबर में 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। इसमें 5जीबी की वर्चुअल रैम भी दी गई है। इसके बाद कंपनी ने अक्टूबर 2023 में इस फोन का 8जीबी रियल + 8जीबी वर्चुअल रैम वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया था। यह 256जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

नोकिया G42 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 560 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास 3 भी मिलेगा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *