नई दिल्ली :- सिद्धू मूसेवाला के करीबी और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित म्यूजिक कंपोजर, प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर जानलेवा हमला करने वाले दूसरे शूटर को भी पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस की ए.जी.टी.एफ ने मोहाली के बलौंगी से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नन्नू के रूप में हुई है जो बंबीहा गैंग का शूटर है। पुलिस ने नन्नू के पास से हथियार भी बरामद किएहैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नन्नू ने अपने साथी फिरोज खान के साथ मिलकर बंटी बैंस पर फायरिंग की थी।
हरियाणा पुलिस ने पकड़ा था एक शूटर
बंटी बेंस पर 26 फरवरी को अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उन पर यह हमला मोहाली के सेक्टर-79 स्थित एक रेस्टोरेंट में हुआ था। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। एक दिन पहले ही हरियाणा एसटीएफ ने शूटर फिरोज खान को एनकाउंटर के बाद हरियाणा के करनाल में गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ है और आतंकी अर्श डल्ला का भी शूटर बताया जा रहा है। उसने कनाडा में बैठे लकी पटियाल के कहने पर बंटी बैंस पर हमला किया था। कनाडा से कॉल करके बंटी बैंस को धमकी दी गई थी और एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी।