नई दिल्ली:- राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “राज्यसभा में पीएम मोदी का जो भाषण था वह किसी पीएम का भाषण नहीं लगा। जो नेता 10 साल से इस देश के प्रधानमंत्री हैं और इस देश का नेतृत्व कर रहे हैं उनकी भाषा में जो संयम होना चाहिए वो हमें नहीं दिखा। 10 साल में आप अपना एक भी ऐसा भाषण दिखाएं जिसमें आपने पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पर हमला न किया हो। आप अपनी बात करें, आप बार-बार कांग्रेस की बात क्यों कर रहे हैं? झूठे बयान क्यों दे रहे हैं? आप कोशिश करो कि इस देश को नहरू जैसा 5% भी बन सको।”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “जो कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाते थे, आज भ्रष्टाचार के दल-दल में डूब चुके हैं। एक नहीं 5 ED के समन को नकार कर अब इस स्थिति में पहुंच गए कि अब कोर्ट को ही निर्देश देने पड़े कि उनके सामने हाजिर हों। आखिर कब तक अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से बचते रहेंगे, कब तक ED की जांच से बचते रहेंगे।”