Dastak Hindustan

54% गिरा टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, निवेशकों में हड़कंप

नई दिल्ली :- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने आज सोमवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में टाटा केमिकल्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 54% घट गया। सोमवार को जारी एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सोडा ऐश निर्माता का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर 194 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की अवधि में 425 करोड़ रुपये था। 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में टाटा समूह की रासायनिक फर्म का राजस्व भी सालाना आधार पर 10% से अधिक गिरकर ₹3,730 करोड़ हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में इसका राजस्व ₹4,148 करोड़ था।

EBITDA सालाना आधार पर 41.2% गिरा

समीक्षाधीन तिमाही में टाटा केमिकल का EBITDA सालाना आधार पर 41.2% गिरकर ₹542 करोड़ हो गया, जबकि मार्जिन घटकर 14.5% रह गया। फाइलिंग में कहा गया है कि सभी सेक्टर्स में वैल्यू निर्धारण दबाव और कम वॉल्यूम के कारण टाटा केमिकल्स का प्रदर्शन पीवाई प्रदर्शन की तुलना में कम है, जबकि विशेष रूप से यूएस में प्लांट बंद होने और रेल कार की कमी के कारण वॉल्यूम 80,000 मीट्रिक टन कम था। इसका असर तिमाही नतीजों पर भी पड़ा है। कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर, 2023 तक उसका सकल कर्ज 5,912 करोड़ रुपये था।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *