पटना (बिहार):- नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लिया है। राज्यपाल राजेंद्र आर्नलेकर ने उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार रविवार की शाम करीब पांच बजे शपथ लेने के लिए पहुंचे। उनके साथ पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे। महागठबंधन को छोड़ने के बाद रविवार की सुबह नीतीश कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
बीजेपी के दिग्गज नेता शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सहित कई दिग्गज मौजूद हैं।
8 मंत्रियों का भी हुआ शपथ ग्रहण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रीमंडल में शामिल 8 मंत्रियों ने भी रविवार को शपथ ली। शपथ लेने वालों में सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, डॉ प्रेम कुमार, विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, संतोष कुमार सुमन और सुमित कुमार सिंह शामिल रहे। बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा व डॉ.प्रेम कुमार ने शपथ ली तो जेडीयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार ने शपथ ली है। हिंदुस्तानी आवाम पार्टी के विधायक संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।