Dastak Hindustan

इस नई नवेली SUV के डीजल वैरिएंट को धड़ाधड़ बुक रहे लोग, 0 से 5 महीने हुआ पहुंचा वेटिंग

नई दिल्ली :- एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने इसका वेटिंग पीरियड जारी कर दिया है। हुंडई क्रेटा पर जनवरी में 5 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हुंडई इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में देश में क्रेटा फेसलिफ्ट को 11 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। यही वजह है कि मॉडल बुक करने की योजना बना रहे ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी पाने के लिए पांच महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि इसके पेट्रोल वैरिएंट पर वेटिंग पीरियड कम है और यह 7 वैरिएंट में उपलब्ध है।

 

किस वैरिएंट पर कितने दिन का वेंटिग पीरियड ?

 

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta facelift) 7 वैरिएंट्स E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX(O) में उपलब्ध होगी। वहीं, अगर हम क्रेटा फेसलिफ्ट के वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसके डीजल वैरिएंट पर चार से पांच महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसके अलावा पेट्रोल वैरिएंट की बात करें तो इस क्रेटा वैरिएंट की डिलीवरी पाने के लिए ग्राहकों को बुकिंग के दिन से तीन से चार महीने का इंतजार करना पड़ेगा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *