Dastak Hindustan

23 जनवरी से खुलेंगे विद्यालय, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक ही हो सकेगी पढ़ाई

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि जिन स्कूलों में संभव हो सके तो 27 जनवरी तक कक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया जाए। जिन विद्यालयों में कक्षाओं का ऑफलाइन माध्यम से संचालन किया जा रहा है उनका समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही रखा जा सकता है। सभी स्कूलों को इस नियम का कड़ाई से पालन करना होगा। स्कूलों के लिए अनिवार्य है कि वह बच्चों के लिए पूरी व्यवस्था करेंगे कि उन्हें किसी भी प्रकार से ठंड का अनुभव न हो।

ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड

सूत्रों के मुताबिक मौसम विभाग में जो जानकारी दी है उसके अनुसार इस बार ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बच्चे पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं और विद्यालय भी काफी समय से बंद चल रहे हैं। अधिक ठंड होने के कारण विद्यालयों का अवकाश को बार-बार बढ़ाया जा रहा था। राज्य के लगभग सभी जिलों में कल से विद्यालय खोले जाएंगे लेकिन विद्यालय का समय भी ऐसा रखा जाएगा जिससे बच्चों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *