Dastak Hindustan

ग्रैंड विटारा, सेल्टोस और क्रेटा को टक्कर देने वाली ये SUV हो गई महंगी

नई दिल्ली :- होंडा ने अपनी पॉपुलर और ऑल न्यू SUV एलिवेट की कीमतों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने इस SUV के वैरिएंट के हिसाब से 58,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। जनवरी से पहले इसकी शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपए थी, जो जनवरी से 11,57,900 रुपए हो गई है।

कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट SV MT पर सबसे ज्यादा 58,000 रुपए की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा अन्य सभी वैरिएंट पर 20,000 रुपए बढ़ाए हैं। एलिवेट टॉप SUVs की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में इसकी 4376 यूनिट बिकीं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन, एमजी एस्टर जैसे मॉडल से होता है।

होंडा एलिवेट का इंजन

एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। एलिवेट की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं, क्योंकि इसे कंपनी ने 5th जनरेशन सिटी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। एलिवेट का माइलेज करीब 16 से 17 किमी/लीटर होगा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *