Dastak Hindustan

सभी 7-सीटर पर भारी पड़ी अर्टिगा, सामने आई पिछले साल बिकने वाली कारों की लिस्ट

नई दिल्ली :- दिसंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। 2023 के इस आखिरी महीने में कारों के बीच तगड़ा उलटफेर देखने को मिला। मारुति की जिन हैचबैक का टॉप-10 की लिस्ट में दबदबा रहता था वो लिस्ट में काफी नीचे पहुंच गई। उसकी 7-सीटर अर्टिगा तगड़ी छलांग के साथ टॉप-4 पोजीशन पर पहुंच गई। इतना ही नहीं, ये मारुति के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार भी रही। पिछले महीने अर्टिगा को 12,975 लोगों ने खरीदा। दिसंबर 2022 में ये आंकड़ा 12,273 यूनिट का था।

 

सभी 7-सीटर पर भारी पड़ी अर्टिगा

टॉप 7-सीटर कारों में मारुति अर्टिगा ने अपने सेगमेंट में कई प्रीमियम मॉडल जैसे, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा बोलेरो, किआ कैरेंस, महिंद्रा XUV700, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मारुति सुजुकी XL6, रेनो ट्राइबर, हुंडई अल्काजार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को पीछे छोड़ दिया। इस बार टॉप-10 में 11,355 यूनिट के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो और 10,034 यूनिट के साथ मारुति ईको रही। टॉप-10 की लिस्ट में जो सबसे बड़ा चेंजेस देखने को मिला उसमें मारुति की नंबर-1 वैगनआर से बाहर हो जाना रहा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *