लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- यूपी पुलिससिपाही के बाद आयोग ने अब SI (सब इंस्पेक्टर) और ASI (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) के लिए 921 पदों पर बंपर भर्ती ( UP Police Update ) निकाली है। जिसकी आवेदन प्रिक्रिया 7 जनवरी 2024 से शुरू होगी।
खास बात यह है कि इसमें महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगीं। यानी के 185 पदों पर महिला अभ्यार्थी के लिए भी भर्ती होगी। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती..
आयोग की तरफ से निकाली गई 921 पदों की भर्ती ( UP Police Update ) में 268 पद सब इंस्पेक्टर ( गोपनीय ) , 499 पद सहायक सब इंस्पेक्टर ( लिपिक ) और 204 पद सहायक सब इंस्पेक्टर ( लेखा ) के होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2024 तय की गई है। फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2024 है। आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित की गई है।
भर्ती प्रक्रिया
* भर्ती ( UP Police Update ) के लिए ऑनलाइन माध्यम से 400 अंकों की परीक्षा की जाएगी।
* परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण और Computer typing और आशुलिपि (shorthand) की परीक्षा कराई जाएगी।
सीमा आयु
आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की उम्र 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें