श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर):- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचे। रक्षा मंत्री आज राजौरी का दौरा कर वहां की जमीनी स्थिति की समीक्षा करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “… हमारे लिए हर सैनिक बेहद महत्वपूर्ण है, हमारा हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान है। आपके ऊपर कोई नज़र डाले यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी दोनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके लिए शासन की तरफ से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए सरकार का खज़ाना खुला हुआ है।
जानकारी के लिए आपको बता दे की बीते दिन 21 दिसंबर को सेना के दो वाहनों पर हमला हुआ था। इस घटना के बाद से लगातार छिपे आतंकी हमलावरों की तलाश जारी है। कल मंगलवार को सर्ज ऑपरेशन का लगातार छठे दिन जारी रहा। वहीं आज बुधवार को भी अभियान जारी है। वहीं ‘सेना की हिरासत’ में कथित रूप से घायल स्थानीय लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुंछ के सुरनकोट इलाके में सेना की हिरासत में कथित रूप से मारे गए तीन नागरिकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये सौंपे।