Dastak Hindustan

सेंचुरियन में केएल राहुल के नाम जुड़ा खास रिकॉर्ड, तीनों फॉर्मेट में रहा 50 से अधिक स्कोर

सेंचुरियन :- भारत ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले की शुरुआत की। राहुल भारत से बाहर विदेशी धरती पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ एमएस धोनी और ऋषभ पंत के नाम है। इससे पहले राहुल टी20 और वनडे में भारत के लिए 50 से ज्यादा रन की पारी खेल चुके हैं।

 

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल-

भारत की ओर से सभी बल्लेबाज मामूली स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इस बीच केएल राहुल ने संकटमोचक बने। पहले दिन के स्टंप्स तक 70 रन का नाबाद पारी खेलकर राहुल ने भारत को संभाला। ऐसे में केएल राहुल वह भारतीय विकेटकीपरों के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

पहली बार टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में उतरे हैं। केएल राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। इस बीच भारत का स्कोर 107 रन पर 5 विकेट था। हालांकि बारिश के कारण पहले दिन के आखिरी सेशन में भारत ने 8 विकेट पर अपना स्कोर 208 रन तक पहुंचाया।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *