Dastak Hindustan

ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान ने पहली पारी में 318 रन पर रोका

मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) :- पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 318 रन पर सिमट गई। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। कोई भी कंगारू बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने एक्सट्रा के 52 रन नहीं दिए होत तो मेजबान टीम 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाती। ये फिजूल के रन पाकिस्तान को भारी पड़ सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर डेविड वॉर्नर ने 38 रन बनाए। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को आगा सलमान ने आउट किया। उस्मान ख्वाजा को 42 रन पर हसन अली ने पवेलियन भेजा। मार्नस लाबुशेन ने 63 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों को आमेर जमाल ने आउट किया। ट्रेविस हेड को 17 रन पर शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा। एलेक्स कैरी को 4 रन पर शाहीन ने पवेलियन भेजा।

मिचेल मार्श ने 41 रन बनाए। मिचेल स्टार्क को 9 रन बनाए। दोनों को मीर हामजा ने पवेलियन भेजा। नाथन लियोन को हसन अली ने 8 रन पर पवेलियन भेजा। जोश हेजलवुड 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात करें तो हर गेंदबाज को विकेट मिला। 3 ने 2-2 विकेट लिए। 1 ने 3 और 1 ने 1 विकेट लिया। हालांकि, उन्होंने 15 वाइड और 2 नोबॉल किए। बाय से 20 और लेग बाय से 20 रन बने।

आमेर जमाल ने 19 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी ने 27 ओवर में 85 रन देकर 2 विकेट लिए। मीर हामजा ने 22 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट लिए। हसन अली ने 23.5 ओवर में 61 रन देकर 2 विकेट लिए। आगा सलमान ने 5 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *