नई दिल्ली:- रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के बाद शुक्रवार 8 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गए। दिन के कारोबार में तो निफ्टी ने पहली बार 21,000 अंक के स्तर को पार कर लिया था। सेंसेक्स अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 69,893.80 अंक पर पहुंच गया। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट का माहौल रहा। लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद आज इन शेयरों में मुनाफावसूली हुई, जिसके चलते निवेशकों को शेयर बाजार में आज करीब 84,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.16% लुढ़ककर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में 0.44 पर्सेंट की गिरोवट रही।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 303.91 अंक यानी 0.44% की तेजी के साथ 69,825.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 68.25 अंक या 0.33% बढ़कर 20,969.40 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹84,000 करोड़ रुपये डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 दिसंबर को घटकर 349.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 7 दिसबर को 350.14 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 84,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 84,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में सबसे अधिक 2.92 फीसदी की तेजी रही। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), इंफोसिस (Infosys), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर करीब 1.19% से लेकर 2.47% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
1,998 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,880 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,752 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,998 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 130 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 358 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 19 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114