नई दिल्ली :- इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 12792.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयरों में यह तेजी इलेक्ट्रिक बसें सप्लाई करने का एक ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर पिछले कुछ साल में ही 7 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1465 रुपये है। वहीं, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 374.35 रुपये है।
40 इलेक्ट्रिक बसों के लिए मिला ऑर्डर
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) ने बताया है कि कंपनी को वसई विरार सिटी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन, मुंबई से 40 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई और मेंटीनेंस का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इन इलेक्ट्रिक बसों की वैल्यू 62.80 करोड़ रुपये होगी। इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का यह ऑर्डर आउटराइट सेल बेसिस पर है और इसे 7 महीनों में पूरा किया जाना है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को सितंबर 2023 तिमाही में 18.58 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है, यह एक साल पहले की समान अवधि में 7.58 करोड़ रुपये था।
शेयरों में 17000% से ज्यादा का उछाल
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयरों में पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2014 को 7.10 रुपये पर थे। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 8 दिसंबर 2023 को 1272.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 17470 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है।