Dastak Hindustan

प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से किया संपर्क, चुनावी सरगर्मी हुई तेज

विवेक मिश्रा की रिपोर्ट

सोनभद्र:-  बहु प्रतीक्षित सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के निर्वाचन सत्र 2023~24 के लिए हो रहे मतदान के लिए नामांकन पत्र वितरण के प्रथम दिन गुरुवार को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सहित भिन्न-भिन्न पदों के लिए कुल 15 लोगों ने पर्चा लिया। जिसमें अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए दो – दो लोगों ने पर्चा लिया है। वहीं कोषाध्यक्ष व उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के लिए 3- 3 लोगों ने पर्चा लिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी विनय कुमार सिंह व धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी शारदा प्रसाद मौर्या एवं लालता प्रसाद पाण्डेय, महामंत्री पद के लिए दो प्रत्याशी अरुण कुमार सिंघल एवं राजीव कुमार सिंह गौतम, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के लिए तीनप्रत्याशियों दिलीप कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार मिश्रा एवं संतोष कुमार सिंह तथा उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे के लिए एक प्रत्याशी सीताराम चौहान, कोषाध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशियों अनिल कुमार पाण्डेय , उमेश कुमार शुक्ल व राजकुमार सिंह ने पर्चा लिया है। वही सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे के लिए एक प्रत्याशी अनुराग सिंह पटेल एवं सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से ऊपर के लिए एक प्रत्याशी दिनेश दत्त पाठक ने पर्चा लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को नामांकन पत्र के विक्रय की आखिरी तिथि नियत है। 12 दिसंबर एवं 13 दिसंबर को प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करेंगे। उधर अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से संपर्क किया गया। जिसकी वजह से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *